Asarfi

Ballia : 46 लाख से बनने वाली सड़क बनते ही उखड़ने लगी, विधायक ने किया निरीक्षण

width="500"

बलिया। बेल्थरारोड तहसील के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में तेलमा से रामपुर चौराहा होते हुए तिरनई चौराहा तक बन रही मुख्य सड़क के निर्माण में लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है। बनते ही ऊपरी सतह उखड़ने लगी है।
लगभग 3.4 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इसके लिए करीब 46 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति अध्यक्ष महेंद्र दास ने बताया कि लोगों को वर्षों से जर्जर सड़क के निर्माण की उम्मीद थी। काफी संघर्ष के बाद इसका निर्माण शुरू हुआ लेकिन लापरवाही बरती जा रही है। राजेंद्र प्रसाद और मुन्ना कुमार ने कहा कि घटिया निर्माण की शिकायत पर अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही है। शिवकुमार ने कहा कि करीब 20 वर्ष बाद इस सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। वह भी घटिया तरीके से।
घटिया निर्माण की शिकायत पर सोमवार को क्षेत्रीय सुभासपा विधायक हंसू राम भी पहुंचे। सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखी। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। विधायक के पहुंचते ही विभागीय जेई और सभी कर्मचारी वहां से चले गए। विधायक ने स्वयं ही सड़क की जांच की और मौके से ही सिंचाई विभाग के एक्सईएन एवं अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता की। विधायक ने स्पष्ट कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए शासन से वार्ता करेंगे। निर्माण स्थल से अधिकारियों के गायब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सूचना के बावजूद अधिकारियों का मौके पर न होना गंभीर मामला है।

वर्जन—
निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है। निर्माण के तुरंत बाद सड़क के पिच को कुछ लोगों की ओर से जानबूझ कर हटाकर उसका वीडियो बनाकर गलत वायरल कर दिया गया है।
-अंगद सिंह कुशवाहा, जेई, सिंचाई विभाग।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *