Ballia : बैरिया थाना पहुंचे क्षेत्राधिकारी, कमियां मिलने पर सुधारने का मातहतों को दिया निर्देश

बैरिया (बलिया)। कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शनिवार को बैरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। वहीं मातहतों को तत्काल कमियों को दूर कर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी थाना परिसर में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र व महिला हेल्प डेस्क की विधिवत जांच की। मौके पर प्रभारी को मिशन शक्ति के संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे और गतिशील बनाने को निर्देशित किया। शस्त्रागार में मौजूद शास्त्रों और उनके उपकरणों का जांच किया।
उप निरीक्षकों व आरक्षियों से उसे चलाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस थाने के मेंस व बैरकों की जांच की, और साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। थाना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों की गहनता से जांच किया, और उचित कार्रवाई व लंबित मामलों के निस्तारण को निर्देशित किया।
थाना में तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद सीसीटीएनएस का निरीक्षण किया। वही आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों में समय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने थाने में लंबित विवेचनाओं को गुण- दोष के आधार पर तत्काल पूरा करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया। थाना परिसर में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों की की भी जांच क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा की गई। इस अवसर पर उनके साथ प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह व अन्य मातहत मौजूद रहे।

