Asarfi

Ballia : सनबीम स्कूल में सृजन : संस्कार गीत कार्यशाला का हुआ भव्य समापन, युवा प्रतिभाओं ने दिखायी अपनी कला

width="500"

बलिया। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) और सनबीम स्कूल बलिया के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों का संस्कृति से जुड़ाव उत्पन्न करने के लिए 10 दिवसीय सृजन संस्कार गीत कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका भव्य समापन गुरूवार को हुआ।


बता दें कि 13 मई से 22 मई तक सुबह 8 बजे से प्रातः 10 बजे तक चली इस कार्यशाला में युवा प्रतिभागियों ने संस्कार गीतों की बारीकियों को सीखा और अंतिम दिन अपने मनमोहक प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यशाला में सनबीम स्कूल, बलिया की कुल 13 छात्राओं ने भाग लिया, वहीं गाजीपुर से भी 3 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी बच्चों ने अपनी लगन और मेहनत से संस्कार गीतों के महत्व और गायन शैली को आत्मसात किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गनेश कुमार पाठक ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य में भी ऐसे विभिन्न कौशलों को विकसित करने वाले कार्यशाला में सहभागिता हेतु प्रेरित किया।


कार्यशाला के कुशल मार्गदर्शन का श्रेय शिक्षक शैलेंद्र कु. मिश्रा और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने बच्चों को संस्कार गीतों की गहरी समझ प्रदान की। इस अवसर पर सनबीम स्कूल के संगीत विभाग से अध्यापक अमित पांडेय और कृष्णा वर्मा ने भी इस कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *