Asarfi

Ballia : सनबीम स्कूल में उल्लास के साथ संपन्न हुआ किंडरगार्टन का दीक्षांत समारोह

width="500"

बलिया। विद्यार्थी जीवन की प्रथम सीढ़ी किंडरगार्टन होती है। यहीं वह स्थान है जहां उनकी शिक्षा प्रारंभ होती है और वे आत्मविश्वास के साथ जीवन भर सीखने की प्रक्रिया में शामिल होते है। सोमवार को सनबीम स्कूल में किंडरगार्टन स्तर 2 के बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरओ त्रिभुवन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बाल कलाकारों ने महाकुंभ पर आधारित एक मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात किंडरगार्टन की शिक्षिकाओं ने अपने वर्षभर का अनुभव साझा किया।

इसी क्रम में केजी 2 की छात्रा अविनाशी ने अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए सराहनीय कार्यों का वर्णन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केजी प्रथम के बच्चों ने फीट ऑफ वंडर और नट क्रैकर्स नामक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने केजी 2 के सभी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।


इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाना है। केजी-2 के छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षिक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की शुरुआत है।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनकी मेहनत और समर्थन का अहम योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों में जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगानी चाहिए। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि यह बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है, अतः इनके भविष्य को संवारना हमारी प्रमुख ज़िम्मेदारी है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडे ने कार्यकम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यकम को प्रभावशाली और स्मरणीय बनाने हेतु सभी के योगदान की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *