Ballia : समर कैंप का हुआ समापन, बच्चों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

बलिया। विहान विद्यापीठ में 21 मई से 30 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह धूमधाम से आयोजत किया गया। इस दौरान बच्चों को खेल प्रशिक्षक राजू खान ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास था। बच्चों ने अनुशासन में रहते हुए खेलों को मन से खेला।

मैनेजर नीतीश उपाध्याय ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि विहान विद्यापीठ के बच्चे हमेशा हर तरह के खेल में पार्टिसिपेट करते हैं और अपने विद्यालय में शील्ड भी जीत के लेकर आते हैं। इस अवसर पर अंकित साहनी, आलोक मिश्रा, पीके यादव, एनएन पांडेय, अंकिता उपाध्याय, विशाल सिंह, राहुल मिश्रा आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं दिए।

