Ballia : यात्रियों के अभाव में तीन रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन बंद

बलिया। परिवहन निगम के जिले के नए रूटों पर बसों का संचालन घाटे का सौदा होता जा रहा है। वर्तमान समय में जिले के छह रूटों पर रोडवेज सेवा बहाल की गई थी लेकिन यात्रियों के अभाव में तीन रूटों पर बसों का संचालन बंद करना पड़ा है। वहीं, एक माह से संचालित बलिया-मलप-बेल्थरारोड बस को सवारियां नहीं मिल रही हैं। इससे निगम के लिए सेवा बंद करने की स्थिति बन गई है।
परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए नए रूटों पर बसों के संचालन का निर्देश दिया था। जिले में छह रूटों का चयन कर लोगों की मांग व माननीयों की सिफारिश पर बसों को चलाया गया है। इनमें बलिया-मलप-बेल्थरारोड, बलिया-चंद्रवारधाम-पकवाइनार-मऊ, बलिया-रसड़ा-कासिमाबाद-गाजीपुर, बलिया-जेपी नगर-बलिया, बलिया-बासंडीह कचहरी-सहतवार-बलिया, बलिया-उजियारघाट-बलिया-बेल्थरारोड-बलिया पर बसों का संचालन किया गया है। लेकिन यात्रियों के अभाव में बलिया-बासंडीह कचहरी-सहतवार-बलिया, बलिया-रसड़ा-कासिमाबाद-गाजीपुर व बलिया-चंद्रवारधाम-पकवाइनार-मऊ रूटों की बसों को निगम ने बंद कर दिया है। ये बसें लगातार घाटे में चल रही थीं। इन मार्गों के यात्री ज्यादातर प्राइवेट सवारी वाहनों का उपयोग करते हैं। निगम के अनुसार, हाल ही में -मलप-बेल्थरारोड मार्ग पर संचालित बस में पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। फिलहाल निगम अभी प्रयोग के तौर पर देख रहा है।
इस संबंध में एआरएम प्रेमचंद ने बताया कि जनता व जन नेताओं की सिफारिश पर बसों का संचालन किया गया है लेकिन यात्रियों के अभाव के कारण आय में गिरावट आ रही है। एक बस के संचालन में काफी खर्च आता है। मलप मार्ग पर अभी चलाई जा रही है। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए रोडवेज बस का उपयोग करना चाहिए।

