Ballia : नरही थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को थाना नरही का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना भवन, परिसर, मेस और बैरकों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना मालखाना और कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध, त्योहार, भूमि विवाद, हिस्ट्रीशीटर, महिला उत्पीड़न, हत्या-बलवा, गुमशुदा और पासपोर्ट रजिस्टर आदि की गहन जांच की और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण
एसपी ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों से पूछताछ की और रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का अवलोकन किया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर पुलिस की कार्यवाही से उनकी संतुष्टि का फीडबैक लिया।

कंप्यूटर एवं सीसीटीएनएस कक्ष की जांच
निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष का भी जायजा लिया गया। एसपी ने कर्मचारियों से पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, ऑनलाइन केस डायरी और जीडी आदि की समय से फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से कर रिपोर्ट अपलोड की जाए, ताकि कोई भी प्रार्थना पत्र लंबित न रहे और बलिया जनपद की रैंकिंग बेहतर हो।
112 इवेंट क्लोजर पर जोर
एसपी ओमवीर सिंह ने डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों के इवेंट क्लोजर की समय पर फीडिंग करने का भी निर्देश दिया। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना परिसर की साफ-सफाई, रजिस्टरों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, कंप्यूटर उपकरणों और शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की समुचित देखरेख के निर्देश दिए।

