Asarfi

Ballia : जेएनसीयू में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

width="500"

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण व मार्गदर्शन में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, विश्वविद्यालय परिसर स्थित, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमी भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय-राष्ट्र निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर की भूमिका, पर मुख्य वक्ता डॉ प्रवीण नाथ यादव ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर अंबेडकर का व्यक्तित्व अपने आप में संघर्ष की एक विशाल गाथा है।
उन्होंने कभी भी अपने मूल्यों और सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम था। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही आज विश्व के प्रत्येक देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन किया जा रहा है। आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश तथा समाज में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व को स्थापित करने का प्रयास करेंगे, यही हमारी बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर परिसर के छात्र/छात्राओं ने भी अपने ओजस्वी विचारों का प्रदर्शन किया। संगोष्ठी का संयोजन डॉ छबिलाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग और डॉ लाल विजय सिंह, एनएसएस, प्रभारी, विश्वविद्यालय इकाई ने किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ छबिलाल व धन्यवाद डॉ लाल विजय सिंह ने प्रेषित किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, चीफ प्राक्टर डॉ. प्रियंका सिंह,डॉ रंजना मल्ल, डॉ दिलीप मद्धेशिया, मिस रूबी विश्वास, शशि प्रकाश, विनय व अन्य प्राध्यापकगण के साथ छात्र रविशंकर, राजू दुबे, राजकुमार यादव, पंकज पांडेय, राना सिंह, सुग्रीव, विनय आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *