Ballia : सुरक्षा व्यवस्था तगड़ा, फिर भी दुकान में हुई चोरी

हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ बजार स्थित गुमटी की दुकान में बुधवार की रात पिछले हिस्से से अन्दर घुसे चोरो ने हजारों की लागत का समान चुरा ले गये। सूचना पर पहुंचे स्थानीय चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर हल्दी थाने मे दी है।
थाना क्षेत्र के चौबे छपरा निवासी राजेश यादव की स्थानीय बाजार में इलेक्ट्रिक रिपेयर की दुकान चलाते है। सुरक्षा के लिये गुमटी के चारो तरफ करकट लगाकर बचाव की अपनी तरफ से पुख्ता इंतजाम भी किये थे। पीड़ित के अनुसार बुधवार की शाम सात बजे अपनी दुकान बन्द कर घर चले गये। गुरुवार सुबह दुकान के अगले हिस्से का ताला खोलकर अन्दर पहुंचे तो भीतर का नजारा देख सन्न रह गये।

अन्दर गुमटी का ताला टुटा पड़ा था। गुमटी के पिछले हिस्से के करकट के निचले हिस्से के बोल्डरों को हटाकर अन्दर घुसे चोरो ने इसके अन्दर रखे इंवर्टर, बैटरी, हैंबर मशीन, कटर मशीन, टुल बैग के साथ ही रिपेयर को आयी दो एलईडी टीवी पर हाथ साफ कर गये थे।
पीड़ित ने घटना की सुचना डायल 112 के साथ ही स्थानीय चौकी पर दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कृपाशंकर सिंह ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़ित ने हल्दी थाने मे घटना की लिखित शिकायत कर एफआईआर की गुहार लगायी है।

