Asarfi

Ballia : सरयू नदी ने मचायी तबाही, एनएच-31 को किया ध्वस्त, मौके पर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि, देखें लाइव तस्वीरें,

width="500"

बलिया। जिले में गंगा और सरयू की तबाही रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों नदियों के तांडव से तटवर्ती लोगोें की परेशानियां बढ़ गयी है।

बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया मांझी मार्ग एनएच 31 चांददीयर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की देर रात करीब एक बजे मेन रोड को सरयू नदी की लहरों ने करीब 15 मीटर की चौड़ाई में काट दिया

जिससे यादव नगर बस्ती के करीब तीन हजार की आबादी पानी में घिर गई। एनएच 31 क्षतिग्रस्त होने के कारण मांझी पुल से संपर्क टूट गया है।
सड़क टूटने के करीब 3 घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दो नावों से 10 से अधिक परिवारों को बाहर निकाला। एनडीआरएफ के इंचार्ज श्रीनिवास मीणा ने बताया कि फंसे परिवारों को बाहर निकालने की कवायद चल रही है।


उधर, सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व एसएचओ बैरिया रामायण सिंह पहुंच कर दोनों तरफ से आने जाने वाले

वाहनों को रुकवाते हुए नाव की व्यवस्था कर फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

सूचना पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मौके पर पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी दी।

वहीं उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार भी पहुंच उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

बताया कि मौके पर पुलिस बल लगाकर वाहनों का डायवर्जन किया जा रहा है।

वही गांवों के घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग छतों पर शरण लिये हुए है। उन्हें खाना बनाने में जहां दिक्कत हो रही हैे वहीं शुद्ध पेयजल और बिजली आपूर्ति में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *