Ballia : बलिया में सफाई संकट गहराया: हड़ताली कर्मियों की चेतावनी, कल से उग्र होगा आंदोलन

बलिया। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल के बीच रविवार को तब तनाव बढ़ गया, जब जिला प्रशासन ने नगर पंचायत कर्मियों से शहर में सफाई शुरू कराने की कोशिश की। हड़ताली कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य को रोक दिया, जिसके चलते माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया।
सफाई कर्मचारी संगठन के संरक्षक शंभू नाथ रावत ने कहा कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 17 नवंबर से हड़ताल जारी है। वेतन, बोनस और एरियर के भुगतान को सबसे प्रमुख मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि “जब तक पैसा खातों में नहीं पहुंच जाता, तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगी।
रावत ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) के आश्वासनों पर अविश्वास जताते हुए कहा कि नगर पंचायत से बुलाए गए कर्मचारियों को स्थिति समझाई गई और वे संगठन के साथ खड़े हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द समझौता नहीं करता, तो कल से तीव्र हड़ताल और उग्र आंदोलन शुरू होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

संगठन ने ईओ पर अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए बाहरी सफाईकर्मी बुलाने का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि “पैसे के अभाव में कर्मचारी भूखमरी का सामना कर रहे हैं। चेयरमैन का पावर सीज है, इसलिए लड़ाई सीधे ईओ से है।” उन्होंने जिलाधिकारी, सीआरओ और अधिशासी अधिकारी से कर्मचारियों का वेतन, बोनस और एरियर तत्काल खातों में भेजने की मांग की।
वैकल्पिक व्यवस्था कर कराई जा रही सफाई
उधर, सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के कर्मी काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों की सफाई टीमों की मदद से सफाई कराई जा रही है। बाहरी कर्मियों को बुलाने पर उन्होंने कहा, “काम रुक नहीं सकता, इसलिए हमें वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।”

