Ballia : आरके मिशन स्कूल ने हासिल किया शत प्रतिशत परिणाम

बलिया। आरके मिशन स्कूल सागर पाली बलिया के छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ लहराया अपना परचम। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का परिणाम घोषित होते ही विद्यालय के छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। विद्यालय की होनहार छात्रा दिव्यांशी मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी शिक्षक शिक्षकों को गौरवान्वित किया। दूसरी तरफ सत्यम सिंह 91 प्रतिशत सुमेधा सिंह 91 एवं कृष्ण मोहन ने 90 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय की खुशी में चार चांद लगा दी।
सभी अव्वल छात्र-छात्राएं विज्ञान वर्ग से संबंधित है अतः विज्ञान वर्ग के शिक्षक छात्रों के साथ स्वयं को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विज्ञान वर्ग के शिक्षक राकेश शर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, नईम अंसारी, आफताब अंसारी और क्षितिज श्रीवास्तव के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे अंकों के साथ सफल होना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करना ही सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है।

