Ballia : बारिश ने बिगाड़ी योजना: बलिया महोत्सव और स्थापना दिवस कार्यक्रम मे सांसद मनोज तिवारी का आगमन निरस्त

बलिया। जनपद में लगातार तीन दिनों से हो रही तेज बारिश ने बलिया महोत्सव 2025 और बलिया स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों पर असर डाल दिया है। मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है, जबकि सांसद मनोज तिवारी का बलिया आगमन भी निरस्त कर दिया गया है।
लोकप्रिय सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी इस बार कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह आयोजन रामलीला मैदान में होना था, लेकिन मैदान में जलभराव और लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने इसे गंगा बहुउद्देशीय सभागार में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

