Ballia : पुलिस चौकी बेरुआरबारी के समीप देशी शराब की दुकान में चोरी, पुलिस बता रही संदिग्ध

बेरुआरबारी। बेरुआरबारी चौकी से मात्र लगभग 20 से 30 मीटर की दूरी एवं स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के तिराहे के समीप स्थित देशी शराब की दुकान में शनिवार की रात्रि चोरों ने रोशनदान के रास्ते शराब की पेटियां, नकदी तथा उसमें लगा सीसीटीवी कैमरा को भी चुरा लिया। जबकि तिराहे पर रात्रि में पुलिस रहती है। इस बात की जानकारी सुबह जब दुकान का सेल्स मैन शैलेश तिवारी ने दुकान खोला तो पता चला तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी को दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई तथा घटना की जांच में जुट गई।
इस संबंध में जब पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज कुमार मधेशिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस रोशनदान को तोड़कर अंदर आने की बात की जा रही वहा किसी तरह का कोई बाहर या अंदर टूटे रोशनदान के अवशेष नहीं दिख रहा है। पैसा भी सेल्स मैन के पास से ही मिला हैं मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है जो भी इसमें शामिल होगा बक्सा नहीं जाएगा। तत्काल मामले का खुलासा किया जाएगा। रविवार की सुबह देसी शराब की दुकान के सेल्समैन शैलेश तिवारी द्वारा पुलिस को मौखिक सूचना देते हुए बताया गया कि शराब की दुकान में चोरी हो गया है लगभग पांच पेटी शराब ले गए हैं जिसकी सूचना पर चौकी इंचार्ज सूरज कुमार मद्धेशिया एस आई अब्दुल फैज खान द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया जिसमें सेल्समैन की सूचना संदेह जनक प्रतीत हो रहा है। जांच मे आई फोरेंसिक टीम के जाचं मे भी चोरी का कोई सबूत नहीं मिला।

