Ballia : पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को लगी गोली, अवैध तमंचा बरामद

बलिया। थाना बैरिया क्षेत्र अंतर्गत बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीनफील्ड ओवर ब्रिज के पास गुरुवार को पुलिस और वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम (22 वर्ष), पुत्र नथुनी निवासी सावन छपरा, थाना दोकटी जनपद बलिया, के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल को जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त अभियुक्त 13 सितंबर को थाना बैरिया क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लालगंज के पास कम्पोजिट शराब की दुकान पर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की लूट की घटना में वांछित था। इस प्रकरण में थाना बैरिया पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त बिहार भागने की फिराक में है।

इस सूचना पर बैरिया पुलिस ने चेकिंग शुरू की। संदिग्ध काली मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा एक काली मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

