Asarfi

Ballia : फेफना में पुलिस मुठभेड़ : बालक शिवम के हत्या का आरोपी घायल हालत में गिरफ्तार

width="500"

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फेफना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर रात आमडारी से पकड़ी चट्टी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें हत्या का वांछित आरोपी प्रतीक वर्मा के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक युवक को रुकने का इशारा किया गया। उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी प्रतीक वर्मा पुत्र शंभू वर्मा निवासी आमडारी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने 30 नवंबर की शाम करीब 6.30 बजे अपने मोहल्ले के शत्रुधन वर्मा से पुरानी रंजिश में तंज कसने का बदला लेने के लिए उसके 10 वर्षीय भतीजे शिवम वर्मा उर्फ यशवंत की हत्या कर दी थी। आरोपी बच्चे को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और गड़ही के पानी में डूबोकर मारने के बाद शव को बोरे में छिपा दिया था।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और घटना के समय पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े बरामद किए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी प्रतीक ने खोला हत्या का राज
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में प्रतीक वर्मा ने स्वीकार किया कि उसने ही 30 नवंबर 2025 की शाम 10 वर्षीय यशवंत उर्फ शिवम वर्मा की हत्या की थी। उसने बताया कि मृतक के चाचा शत्रुघ्न वर्मा के साथ हम लोग रोज गांव में बैठकर लूडो खेलते थे। उसी दौरान शत्रुघ्न ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा- ‘तुम अपराधी हो, मुझे नहीं हरा पाओगे।’ इसी बात का मुझे गुस्सा था। उसी तंज का बदला लेने के लिए मैंने शिवम को मार डाला। आरोपी ने बताया कि वह शिवम को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर खेत में ले गया और एक गड्ढे में भरे पानी में उसे डुबोकर मार दिया। बाद में शव को बोरे में भरकर पास के एक घर के पीछे अमरूद के पेड़ के नीचे फेंक दिया।

आरोपी पर हत्या के प्रयास का है मामला दर्ज
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया- आरोपी पर 2021 में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है। एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने कहा- आमडारी में बच्चे की हत्या का मामला बेहद गंभीर था। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी की फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *