Ballia : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ओवरटेक के चक्कर में पलटी, छह घायल, दो रेफर

रतसर (बलिया)। गौरा (चिलकहर) गोविन्द शाह मेला के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ओवरटेक करने के चक्कर सड़क किनारे पलट गई। जिससे उस पर सवार छह लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पहुंचाया गया। जहां दो महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े आठे बजे के करीब हथौड़ी गांव से दो पिकअप में 26 से अधिक श्रद्धालु गौरा क्षेत्र स्थित गोविन्द शाह मेला जा रहे थे। रतसर-गड़वार मुख्य मार्ग पर बड़सरी गांव के समीप पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पिकअप सड़क किनारे पलट गई। घायलों में स्थानीय थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासिनी रीना (35) रमाकांत, पार्वती (35) रामायन, पूजा (21) कुंदन चौहान, कुमकुम (17) अमरनाथ, निर्मल (35) जय प्रकाश एवं जय प्रकाश (45) शिवमुनी जख्मी हो गए। रीना एवं पार्वती की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

