Ballia : गो-तस्करी करने वाला एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस टीम ने गो-तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मिली। गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। साथ ही थाना पुलिस अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
सिकन्दरपुर थाना पुलिस खरीद से नदी की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परंतु वह बिना रुके भागने के प्रयास में सड़क के बांयी पटरी पर बाइक समेत गिर पड़ा और पुलिस से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश बृजेश पुत्र धर्मदेव प्रसाद निवासी मोहम्मदपुर थाना घोसी, मऊ अपने साथी के साथ मिलकर 03 दिसम्बर 2025 की सुबह पिकअप से गोवंश को लादकर वध के लिए विहार ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि यह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। घायल बदमाश बृजेश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं

