Asarfi

Ballia : अब यूपी की टापर बेटी यूपी में ही बनेगी डीएम, टापर आईएएस शक्ति दुबे को मिला यूपी कैडर

width="500"

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित उम्मीदवारों की IAS कैडर आवंटन सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे को उत्तर प्रदेश का होम कैडर दिया गया है।टॉप रैंक हासिल करने के बाद अब शक्ति दुबे यूपी के किसी भी जिले में जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे सकेंगी।

शक्ति दुबे ने UPSC 2024 की परीक्षा में कुल 1,009 चयनित उम्मीदवारों में पहला स्थान प्राप्त किया था। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन (PSIR) को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना था। इस साल की कैडर आवंटन सूची में उत्तर प्रदेश को कुल 20 नए IAS अधिकारी मिले हैं। इससे राज्य की प्रशासनिक क्षमता और अधिक मजबूत होगी। यूपी के अलावा हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे राज्यों के कई उम्मीदवारों को भी यूपी कैडर दिया गया है।

यूपी कैडर पाने वाले अधिकारियों की पूरी लिस्ट
यूपी कैडर पाने वाले अधिकारियों में शक्ति दुबे के अलावा कोमल पुनिया, मयंक त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह, श्वेता, शिवम सिंह, आयुष जायसवाल, अपूर्वा सिंह, आयुष सैनी, मुकुल खंडेलवाल, संदीप कुमार और राम भरोसे सरन जैसे नाम शामिल हैं. वहीं अन्य राज्यों से आदित्य विक्रम अग्रवाल (हरियाणा), हेमंत व संस्कृति त्रिवेदी (बिहार), रिया सैनी व शिवांश सुभाष जागड़े (महाराष्ट्र), सनोली गौतम (उत्तराखंड), रेखा सियक (राजस्थान) और थंगैयारासन टी (तमिलनाडु) को भी यूपी कैडर मिला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *