Ballia : राष्ट्रीय पदक विजेता पलक गुप्ता हुई सम्मानित

बलिया। कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में चौथा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 12 जून से 15 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में परेड ग्राउंड में किया गया था। इस प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के दो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पलक गुप्ता ने कैडेट 14 वर्ष -54 किलो वजन वर्ग में सिल्वर मेडल जीता और अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। आहिल रजा ने 9 वर्ष $35 किलो वजन वर्ग में पूल 2 के सेमीफाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
इन दोनों खिलाड़ियों को बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह गामा और सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता गुप्ता ने संयुक्त रूप से अपने विद्यालय में सम्मानित किया। एसोसिएशन के महासचिव सिहान एलबी रावत ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जज रेफ्री की भूमिका निभाई और उन्हें कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हंसी भरत शर्मा ने मोमेंटों देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंकज सिंह, कृष्ण मोहन यादव, सुमित पाठक, नीरज कुमार सिंह, पंकज, भगवान गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

