Ballia : बांसडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, कहा “बलिया में अंग्रेजों के दलाल बहुत थे”, बाद में दिया सफाई

बलिया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बांसडीह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक विवादित टिप्पणी कर दी। अपने संबोधन में उन्होंने बलिया के लोगों को “अंग्रेजों का दलाल” कह दिया, जिसके बाद माहौल में हलचल मच गई। हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी बात को सुधारते हुए बलिया को “क्रांतिकारियों की भूमि” बताया।
मंत्री संजय निषाद बांसडीह में आयोजित निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि “क्योंकि यह बलिया है और यहां के लोग अंग्रेजों के दलाल बहुत थे। और दलाली का सिस्टम अभी भी चल रहा है। इसी वजह से बलिया बर्बाद है।”
उनके इस बयान पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में फुसफुसाहट शुरू हो गई। कुछ ही क्षण बाद मंत्री ने स्थिति संभालते हुए कहा, “नहीं, बलिया बागी बलिया था। अंग्रेजों को मारकर भगाया था, देश को आज़ाद कराया था। इसलिए मैं दो घंटे यहां रहूंगा। मेरी बातें ध्यान से सुन लेना, नहीं तो ठेकेदार लोग सब सत्यानाश कर देंगे।”
मंत्री के इस बयान और फिर सफाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

