Ballia : भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ ईसीएचएस अस्पताल में बैठक

बलिया। ईसीएचएस अस्पताल बलिया के प्रभारी अधिकारी विंग कमांडर घनश्याम ओझा (से.नि.) की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवार के सदस्यों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच मार्च महीने की बैठक अस्पताल के प्रांगण में आयोजित की गई। इस मीटिंग में ईसीएचएस अस्पताल की कार्यशैली, पन्नेलवैध अस्पतालों में इलाज के दौरान परेशानियों, अन्य समस्याओं और सुझावों पर विचार विमर्श तथा इनके निस्तारण पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। प्रभारी अधिकारी ने लाभार्थियों को दिशा निर्देशों और बेहतर उपचार के लिए विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
इस अस्पताल के 14 कर्मचारी, जिनमें दो चिकित्सक (डॉ अरुण कुमार शुक्ला, डॉ मिथिलेश दीक्षित), डॉ आनंद कुमार सिंह, दंत चिकित्सक, डॉ मोहमद्द असलम फिजियोथैरेपिस्ट, ओनोरी कप्तान सत्य सागर चौहान (से.नि.), पैरामेडिकल और नॉन पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से मेडिकल, दंत चिकित्सा, पैथोलॉजी, डिस्पेंसरी, इमरजेंसी ट्रीटमेंट और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं दी जाती हैं तथा यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हैं।

प्रभारी अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई यह सुविधा पूर्व सैनिकों और उनके आधिकारिक आश्रितों के लिए पूर्णतः कैशलेश हैं। यह स्वास्थ्य योजना दोनों ही पद्वति एलोपैथी और आयुष में उपलब्ध हैं परंतु लाभार्थी एक ही पद्वति प्रक्रिया का चयन कर सकते हैं। इस योजना में वाराणसी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध निजी अस्पतालों में अपनी स्वेच्छा से चयन कर उपचार का लाभ ले सकते हैं। ईसीएचएस के आदेश और नियंत्रण, ईसीएचएस बेनिफिशरी मोबाइल ऐप, दवाइयों का वितरण, आदि के बारे में भी जानकारी को साझा किया गया।
इस बैठक में लगभग 150 से 200 लोगों ने भाग लिया जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर के ठाकुर, फ्लाइंग ऑफिसर मार्कण्डेय राय, ओनरी कैप्टन श्रीकांत तिवारी, सूबेदार शिवजी यादव, नायब सूबेदार नंदजी राय, हवलदार टीबी राय, हवलदार हरि शंकर राय, नायक अनिल कुमार पाठक, नायक विजयलाल यादव, नायक मदन राम आदि मौजूद रहे। सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने ई सी एच एस अस्पताल बलिया के कार्यशैली पर संतुष्टि और प्रसन्नता व्यक्त किया। अंत में प्रभारी अधिकारी विंग कमांडर घनश्याम ओझा (से.नि) सभी उपस्थित सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों को उनके लगातार सहयोग, सौहार्दपूर्ण वातावरण और कार्यशैली पर भरोसे के लिए आभार जताया और सभी को विश्वास दिलाया कि अस्पताल के समस्त कर्मचारी सभी आधिकारिक लाभार्थियों को दिशा निर्देशों और नियमों के तहत बेहतर सुविधाएं देने के लिए सदैव प्रयत्नशील हैं।

