Ballia : मनियर पुलिस ने 75 हजार लीटर लहन नष्ट की, दस अवैध भट्ठियां तोड़ीं

बलिया। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मनियर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घाघरा नदी के उस पार यूपी-बिहार बॉर्डर क्षेत्र में लगभग 75,000 लीटर अवैध अपमिश्रित लहन, शराब बनाने के उपकरण, तथा 10 अवैध भट्ठियां नष्ट कीं। यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन, एएसपी उत्तरी दिनेश चन्द्र शुक्ल और सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र के पर्यवेक्षण में की गई।

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बॉर्डर क्षेत्र में छापेमारी की। टीम को मौके पर भारी मात्रा में लहन, नौसादर, फिटकिरी आदि सामग्री मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया। हालांकि छापेमारी के समय कोई भी शराब निर्माता मौके से नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब निष्कर्षण पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है।

