Ballia : चितबड़ागांव में बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, आधा दर्जन से अधिक घायल

बलिया : बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब सवारियों से भरी एक मैजिक वाहन चांदनाला पुल के पास अनियंत्रित होकर बीस फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में खोरीपाकड़ टैक्सी स्टैंड से सवारी लादकर भरौली की ओर जा रही मैजिक जैसे ही चांदनाला पुल से नीचे उतरी, उसी दौरान चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। सड़क किनारे बना बीस फुट गहरा गड्ढा, जिसमें बारिश और बाढ़ का पानी भरा था, उसमें वाहन पलटकर जा गिरा।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। चितबड़ागांव और नरहीं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
घायलों में गाजीपुर जिले के बीरपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी (36), उनकी पुत्री श्रेया (12), रिया (10), पत्नी गुड़िया (28), तथा बैरिया थाना क्षेत्र के बिंद का टोला निवासी सीता (22) पत्नी रामलखन शामिल हैं। इनमें से श्रेय (12 वर्ष) और सीता देवी (22 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया रेफर किया गया। हादसे के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

