Ballia : महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज एकजुट, हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

महिला मंडल के रंगारंग कार्यक्रमों से गूंजा अग्रवाल धर्मशाला
बलिया। नगर के अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़े हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की महिला मंडल की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। सुबह से ही धर्मशाला परिसर में समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम बंसल व धर्मेंद्र सिंह ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

सभी अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और समाज सुधार के उनके संदेशों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

महिला मंडल की पदाधिकारियों और सदस्यों ने दिनभर चले कार्यक्रम में विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। “शीशे की सजावट शीशे के द्वारा”, “आओ खेले खेल”, “चूड़ी चने का मेल”, “मेमोरी गेम”, “मिस्टर एंड मिस अग्रवाल समाज फैशन शो”, “फैंसी ड्रेस”, “सास-बहू की नोकझोंक” जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब हँसाया और तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर अग्रवाल समाज बलिया के अध्यक्ष अनुज सरावगी, कोषाध्यक्ष राधारमण अग्रवाल, सचिव राजेश कुमार अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, सृजन गर्ग, प्रवीन गोयल, तन्मय अग्रवाल, निधेष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल, शिविका अग्रवाल, कनिका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान समाज की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

