Ballia : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जांच करने सीएचसी पहुंची लखनऊ की टीम

सिकंदरपुर (बलिया)। भारत सरकार द्वारा चल रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जांच करने शुक्रवार को लखनऊ की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंची। स्टेट टीवी टेक्निकल ऑफ़िसर डॉ आलोक कुमार ने अस्पताल पहुच राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की रजिस्टर की गहनता से जांच किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सरकारी अस्पताल में 17 मरीजो को टीवी की जांच कर दवा चलाई जा रही है। 3 ऐसे मरीजो का भी नाम रजिस्टर में दर्ज था जिसको प्राइवेट अस्पतालो से भेज कर सरकारी अस्पताल में अपना जांच करा कर दवा चला रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद अधीक्षक डॉ. ब्यास कुमार, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. आर पी आर्या, डॉ. रूबी से आये हुए मरीजों के अंदर लक्षण दिखने पर तुरन्त उसका स्क्रिनिग करा कर रोग पाए जाने पर समय से दवा चलाया जा सके। बताया कि प्राइवेट चिकित्सक अधिक से अधिक लोगो को लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पताल में भेज कर उसका जांच कराए जिससे टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके।
ना करें भेदभाव, करें जागरूक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में तैनात वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्र ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में इलाज ले रहे टीबी रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें टीबी के रोगी के लक्षणों के आधार पर रोकथाम और उपचार तक पहुंच बनाना, उन्हें गोद लेने के बारे में जागरूक करना, निरंतर फॉलोअप, जांच के लिए पर्याप्त संसाधन, निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद की जानकारी देना आदि शामिल है। टीबी रोगी से सामाजिक तिरस्कार और भेदभाव को खत्म करने को बढ़ावा देना और लोगों को एक न्यायसंगत, अधिकार-आधारित और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करना है, क्षय रोग (टीबी) का पूरा नाम ‘ट्यूबरकुल बेसिलाइ’ है।
टीबी के लक्षण
- खांसी 2 सप्ताह
- बुखार
- रात में पसीना आना
- मंुह से खून आना
- सीने में दर्द
- सांस लेने में तकलीफ
- वजन कम होना
- भूख न लगना
- थकान
- गर्दन में गिल्टी/गांठ, बांझपन आदि
रमेश जायसवाल

