Ballia : पत्रकार के बहन का निधन, की गयी सिपुर्द-ए-खाक

बलिया। वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की छोटी बहन नरगिस खान (30 वर्ष) का बीएचयू, वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं और बीएचसी में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था।
उनके निधन की खबर से परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। नमाज-ए-जनाजा बसंतपुर में अदा की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई दी। परिजनों और शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की मग़फिरत के लिए दुआ की। वह अपने पीछे पुत्र आकिब सात वर्ष, तथा तीन वर्ष की पुत्री मन्नत को छोड़ गयी है।

