Ballia : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कार्य में जुड़े डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

मझौंवा (बलिया)। एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट डाक बंगला के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कार्य में जुड़े डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गयी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र गायघट निवासी गोपाल राजभर (30 वर्ष) पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी रवि राजभर (30 वर्ष) पुत्र भुनेश्वर राजभर व अशोक राजभर (45 वर्ष) एक ही बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। गायघाट डाकबंगला के पास इनकी बाइक में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कार्य से जुड़े तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने गोपाल व अशोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं रवि की हालत गंभीर देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी है।

