Ballia : बाढ़ व आग आपदाओं से बचाव की ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्र के जनाडी स्थित प्राथमिक विद्यालय (चकिया के बारी) में ग्रामीणों को बाढ़, आग और भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला ने अपनी टीम के साथ स्टेचर बनाने और सीपीआर देने का डेमो भी दिया।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बाढ़ से, आग, भूकंप, सड़क दुर्घटना से बचाव के तरीके के साथ स्टेचर बनाने एवं सीपीआर देने की विधि का भी प्रशिक्षण दिया गया। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीणों को आपदा के समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा करने के तरीके सिखाए गए। इससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ेगी और वे आपदा के समय अधिक सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर एनडीआरएफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला ने कहा कि जागरूकता ही आपदा से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नितेश पाठक, दीपक ठाकुर, ग्राम प्रधान विनोद पासवान, विक्रम आदि मौजूद रहे।

