Asarfi

Ballia : फुजैल अपहरण कांड: पुलिस मुठभेड़ में अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

width="500"

बलिया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना उभांव पुलिस टीम ने 15 दिसंबर की रात करीब 11ः10 बजे साहूनपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगा और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई।


घायल बदमाश की पहचान मो. जैद उर्फ सलमान पुत्र रफतउल्ला निवासी एकसार पिपरौली बड़ागांव थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त ने 11 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे एकसार पिपरौली बड़ागांव निवासी तीन वर्षीय मासूम फुजैल अहमद के अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 0.315 बोर, एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल अभियुक्त का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *