Asarfi

Ballia : चौथा रविवार : मेलार्थियों की भीड़ से गुलजार हुआ ऐतिहासिक ददरी मेला

width="500"

झूला-चरखी की मस्ती के साथ खरीदारी से व्यापारियों में खुशी
बलिया।
मेलार्थियों की भीड़ से ददरी मेला का चौथा संडे पूरी तरह गुलजार रहा। झूला-चरखी की मस्ती के साथ खरीदारी की भीड़ ने व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। सुबह से दोपहर तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेला में खरीदारी कर रहे है। जबकि शहरी इलाके के लोग खरीदारी के साथ ही शाम को मेला में होने वाली जमगम लाइटिंग देखने के लिए पहुंच रहे है।
संडे की भीड़ जहां व्यापारियों के लिए सुखद साबित हुई, वहीं भीड़ और आवागमन को सुचारू करने में मेला थाना पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस की कई टुकड़ियां मेला क्षेत्र में गतिशील रहीं।


कार्तिक पूर्णिमा के दिन से आयोजित हुए ददरी मेला का शुरुआती समय काफी तनावपूर्ण रहा। शुरुआती 15 दिनों में उम्मीद से कम हुई बिक्री के बाद से व्यापारियों की निगाहें अंतिम तीनों रविवार पर टिकी रही। व्यापारियों की उम्मीद पूरी भी हुई और तीसरे के साथ चौथा रविवार भी भीड़ की आवक से व्यापारियों के लिए सुखद साबित हुआ।


रविवार को सुबह आठ बजे से मेला में ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। कई दुकानदार तो सुबह जगने के साथ ही दुकान खोलकर बिक्री में जुट गए। जबकि झूला- चरखी और मौत के कुंआ के साथ हैमर, ड्रैगन, डबल डिस्क, जैमर जैसे झूले भी भीड़ पहुंचने के बाद समय से पहले ही चालू करने पड़े।

क्रिकेट महाकुंभ का सेमी और फाइनल मैच
ददरी मेला में पहली बार आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का सेमी फाइनल और फाइनल मैच आज एक दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली करीब 53 टीमों को पीछे छोड़कर सेमी फाइनल में कुल चार टीमें प्रतिभाग करेंगी।
जिला क्रीडाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि शुक्रवार को हुए क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मैच में विराट एकादश, वीर एकादश, बैरिया और मिठवार की टीमों ने जीत दर्ज की है।


सेमी फाइनल का मैच इन्ही चारों टीमों के बीच होगा। इसमे जीतने वाली दो टीमें फाइनल में दांव लागऐंगी। क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द ट्रॉफी को 5100 रुपए और मैन आफ द बालिंग- बेटिंग को 2100 रूपए का इनाम दिया जाएगा। पुरस्कार और ट्राफी मेला के समापन पर आयोजित समारोह के दौरान वितरित की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *