Ballia : सिकंदरपुर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रिक दुकान में लगी आग, हजारों रुपये का सामान जलकर राख

सिकंदरपुर (बलिया)। कस्बा सिकंदरपुर के मुख्य बाजार स्थित रामलीला मैदान में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जल्पा मंदिर के सामने स्थित एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा हजारों रुपये मूल्य का बिजली का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है और इसे अज्ञात कारणों से लगी आग बताया जा रहा है।
नगर के महावीर स्थान (डोमनपुरा) निवासी मनोज तुरहा की रामलीला मैदान में गुमटी के रूप में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शनिवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब नौ बजे आसपास मौजूद लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। देखते ही देखते धुआं तेज होने लगा, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुकानदार मनोज तुरहा को दी। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह दुकान का ताला खोला, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

दुकान के अंदर रखे बिजली के तार, केबल, पंखे, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामान धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटें उठती देख आसपास की दुकानों के दुकानदारों में भी दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास कराया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोगों की सतर्कता और तत्परता से आग आसपास की दुकानों तक फैलने से बच गई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आग पर काबू पाने के बाद दुकानदार ने नुकसान का आकलन हजारों रुपये में बताया है। घटना के बाद बाजार में काफी देर तक लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

