Ballia : फेफना खेल महोत्सव 2025 : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, जीता उपविजेता का खिताब

बलिया। फेफना खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत बुधवार को आयोजित बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक और उत्साहपूर्ण रहा। यह खिताबी मैच जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज के बीच खेला गया।
कड़े संघर्ष वाले इस मुकाबले में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने दमदार खेल कौशल, साहस और बेहतरीन टीमवर्क का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम क्षणों तक चले इस रोमांचक मैच में टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान (उपविजेता) का खिताब अपने नाम किया।
पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। मैच उपरांत उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि छात्राओं का यह संघर्षपूर्ण प्रदर्शन विद्यालय के लिए गर्व की बात है और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद चौबे तथा क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी पूरे दल की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

