Ballia : घरेलू विवाद बना त्रासदी : जहरीला पदार्थ खाने से पति की मौत, पत्नी भर्ती

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के पशुहारी गांव में गुरुवार शाम एक घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें जहरीला पदार्थ खाने से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, पशुहारी गांव निवासी सूरज राजभर (29) पुत्र स्व. मोहन राजभर गुरुवार शाम शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी शशि (28) से विवाद करने लगा। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने आवेश में आकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। घटना के बाद परिजन तत्काल दोनों को सीएचसी सीयर लेकर पहुंचे, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। सूरज को वाराणसी ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
वहीं उसकी पत्नी शशि का इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। सूरज का अंतिम संस्कार शुक्रवार को परिजनों द्वारा कर दिया गया। बताया जाता है कि उसकी शादी को मात्र एक वर्ष ही हुआ था। वह दो भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था।
इस संबंध में उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि “घटना की अभी मुझे जानकारी नहीं है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

