Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी ने लंबित विरासत व राजस्व मामलों पर एसडीएम को दी चेतावनी

width="500"

स्थानांतरण अभिलेख समय पर न देने पर वेतन रोकने की चेतावनी
सभी तहसीलों में धारा 34 की जानकारी के लिए बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
डीएम ने धारा 34 के मामलों में लापरवाही पर पीठासीन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश
बलिया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर- करेत्तर राजस्व, राजस्व वादों और विरासत संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। बैठक में डीएम ने पाया कि 45 दिन से अधिक समय से अनेक अविवादित विरासत मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों का अनिवार्य रूप से निस्तारण किया जाए तथा पूर्व के सभी अविवादित विरासत मामलों को हर हाल में निष्पादित किया जाए।


उन्होंने समीक्षा के दौरान धारा 34 के तहत 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों पर डीएम ने नाराजगी जताई। तहसील सिकंदरपुर में 48, बांसडीह में 21 और बलिया सदर में 143 अविवादित मामले लंबित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को कड़ी चेतावनी दी तथा पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 300 से अधिक बंटवारा संबंधी सभी मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराया जाए और इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 5 वर्ष से अधिक पुराने मामलों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि धारा 34 के तहत आमजन को जानकारी देने के लिए सभी कोर्ट के बाहर एक और सभी तहसीलों में दो-दो सूचना बोर्ड लगाए।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की फाइलों के लंबित होने पर डीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि किसी भी तहसील में फाइलें न रोकी जाएं और उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसील रसड़ा, सिकंदरपुर और बैरिया के एसडीएम को निर्देश दिए कि 20 दिसंबर तक हर हाल में लेखपालों की बरासत सूची उपलब्ध कराए। साथ ही किसी भी लेखपाल या कर्मचारी का स्थानांतरण होने पर उनकी सेवा पुस्तिका और अन्य अभिलेख 10 दिन के भीतर नई तैनाती वाली तहसील को उपलब्ध करा दिए जाएं।

इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित पीठासीन अधिकारी का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रिटायर कर्मचारियों के नाम यदि मानव संपदा पोर्टल पर मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत हटाया जाए। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सभी एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *