Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी ने किया बूथों का आकस्मिक निरीक्षण, मतदाता गणना प्रपत्र शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश

width="500"

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को तहसील सदर क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता गणना कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी बूथ पर पहुंचकर वहां के 12 बूथों और तैनात 07 सुपरवाइजरों से मतदाता गणना प्रपत्र (एसआईआर फार्म) के जमा होने और फीडिंग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।


जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ से भरे हुए सभी मतदाता गणना प्रपत्र तुरंत तहसील में उपलब्ध कराए जाएं। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए 11 बूथों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद बीएलओ से बीएलओ एप पर दर्ज डाटा की जांच की। साथ ही सभी बीएलओ को पहचान पत्र लगाना अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान बूथ नंबर 109 की बीएलओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ मतदाता फॉर्म भरकर जमा नहीं कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी स्वयं केपी बर्तन महल, गुदरी बाजार क्षेत्र में पहुंचे और संबंधित मतदाता से वार्ता की। पता चला कि उनके परिवार के 30 फॉर्म अभी तक भरे नहीं गए थे।


जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि आधे घंटे के भीतर सभी फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंप दिए जाएं। इसके बाद जिलाधिकारी विकास खंड हनुमानगंज के कंपोजिट विद्यालय छोड़हर पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ नंबर 195 की बीएलओ मीरा चौबे और बूथ नंबर 196 की बीएलओ शांति चौबे से मतदाता संख्या और फॉर्म की स्थिति के बारे में जानकारी ली। दोनों बीएलओ ने बताया कि कुल 1146 मतदाता पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आज शाम तक सभी मतदाता गणना प्रपत्र हर हाल में जमा कर दिए जाएं। जिलाधिकारी के इस स्थलीय निरीक्षण से अधिकारियों और बीएलओ में सक्रियता बढ़ी और मतदाता गणना कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने पर जोर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *