Ballia : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति की बैठक

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महावीरी झण्डा जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए आयोजकों, संभ्रांत नागरिकों के साथ शुक्रवार की देर सायं को सिकंदरपुर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि 14 जून, 18 जून, 21 जून, 24 जून एवं 27 जून को महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 27 जून को मुख्य रूप से महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं आयोजकों, संभ्रांत नागरिकों से महावीरी झंडा जुलूस के मार्गाे, होने वाली संभावित भीड़ एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए अब तक की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आयोजकों, संभ्रांत नागरिकों से उनकी समस्याओं, सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि महावीरी झंडा जुलूस को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा जिला प्रशासन का सहयोग किया जाय।

जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि जुलूस परम्परागत ढंग से ही निकाली जाय। नया कुछ भी न किया जाय। जुलूस में समय का विशेष ध्यान दिया जाय। कोई भी अवांछित गतिविधि न होने पाए। कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार निर्धारित आवाज में ही डी.जे. का संचालन होना चाहिए। डीजे पर कुछ भी आपत्तिजनक प्रसारण न किया जाय। उन्होंने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आती हैं तो तत्काल उप जिलाधिकारी या उन्हें अवगत कराई जाय। वालंटियर नियुक्त कर, उसकी सूची उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को जुलूस मार्गों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
आपसी भाईचारा के साथ मनाये त्योहार
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा के साथ आप लोग मनाएं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अवांछित गतिविधि करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कोई भी पोस्ट न किया जाय। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। शांति समिति की बैठक के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महावीरी झंडा जुलूस मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा आयोजक व संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहें।

