Asarfi

Ballia : जिला कराटे चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

width="500"


बलिया।
ज्ञानती देवी मेमोरियल जिला कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 140 प्रतिभागी प्रतिभाग किये थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनबीम स्कूल, द्वितीय स्थान उड़ान कराते अकेडमी, तृतीय स्थान लॉनबुल्फ कराटे अकेडमी रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुंवर अरूण सिंह, जिला खेल-कूद अधिकारी रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत और स्पोर्ट्स कराते एसोसियेसन ऑफ बलिया के जनरल सेक्रेटरी सुमित कुमार झा एवं यूनियन सोतोकान कराते एसोसियासन इंडिया के फाउंडर प्रेसिडेंट शिहान विकास सोनकर ने सभी विजेताओं कों मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में कहा की पहली बार ज्ञानती देवी मेमोरियल कराया गया। बता दें इस कार्यक्रम में बेस्ट फाइटर का अवार्ड रखा गया था, जिसमें बालक वर्ग में वैभव गुप्ता, पलक गुप्ता ने जीता इनको 2500-2500 सौ का धनराशि के रूप में दिया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मंडल में सेंसई आरिफ हुसैन, नकुल, विशाल, अरविन्द गुप्ता, सुमित पाठक, मोनिका, वारिश अली, अपर्णा सिंह, विशेष पाण्डेय, सुशील उपाध्याय आदि रहे। कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष सेंसई कमल यादव ने सभी प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *