Asarfi

Ballia : डिप्टी सीएम ने सभी अस्पताल प्रभारियों को दिये यह निर्देश

width="500"

बलिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार को रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनता के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की बात कहीं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बलिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई है।

सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि गर्मी को देखते हुए सभी अस्पतालों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। सभी अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में सभी दवाइयां सूची के अनुसार उपलब्ध है। रसड़ा सीएचसी पर एक्सरे मशीन जल्द लगाया जाएगा।

कहा कि जो चिकित्सकों के पद खाली है उसे पूर्ति करने के लिये जिलाधिकारी और सीएमओ को निर्देश दिया गया है। किसी भी स्थिति में चिकित्सक की कोई भी पद खाली नहीं रहे। ऐसा निर्देश डीएम और सीएमओ को दिया गया है।

समाजवादी पर डिप्टी सीएम ने जमकर बोला हमला
समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सपा कभी दलितों का सम्मान नहीं कर सकती। श्री पाठक ने 1995 के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बहन मायावती पर हुए हमले को कोई नहीं भूल सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में बाबा साहेब की मूर्तियों को कई बार नुकसान पहुंचाया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में प्रमोशन में आरक्षण बिल को फाड़ने का काम भी सपा सांसदों ने किया था। वक्फ कानून के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलते हुए पाठक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में हिंदू भाई-बहनों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बंगाल में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *