Ballia : ददरी मेला पहुंचा रंगत पर, दूसरे रविवार की तैयारी में उत्साहित व्यापारी

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला अब अपने पूरे शबाब पर है। मेले में दूर-दराज से पहुंचे दुकानदार और व्यापारी अब दूसरे रविवार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि दूसरे रविवार को मेले में सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, जिससे उनके व्यापार को नई रफ्तार मिलती है।
मेले में लगे झूला कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं। झूला, चरखी, सुनामी झूला, ब्रेक डांस समेत सभी आकर्षक झूले पूरी तरह तैयार हो गए हैं। बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी वर्गों के लोगों में इन झूलों को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।

इसी के साथ मेले में प्रकाश व्यवस्था, सज्जा, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। शनिवार को भी मेले में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। खासकर खिलौने, जलेबी, खजला, कपड़ा, और साज-सज्जा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। दुकानदारों की मानें तो पहले रविवार के मुकाबले इस बार खरीदारी में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।
उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मेले में हर कोने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष दलों को लगाया गया है। प्रशासन का दावा है कि मेले में आने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दूसरे रविवार को मेले में रिकॉर्ड भीड़ की संभावना जताई जा रही है, जिससे मेले का उल्लास और बढ़ने की उम्मीद है।

