Ballia : ददरी मेला: बलिया नाइट में चमकी स्थानीय प्रतिभाएं, 30 से अधिक कलाकारों ने मोहा मन

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला में बुधवार की रात आयोजित बलिया नाइट में स्थानीय कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला से समा बांध दिया। 30 से अधिक कलाकारों ने शास्त्रीय, लोक एवं आधुनिक कला विधाओं के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हरिहरपुर घराने के प्रसिद्ध संगीतकार मोहन मिश्रा ने बलिया पर मधुर गीत प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत की छटा बिखेरी। भजन एवं लोक गायन में कुमारी वैष्णवी राय (रामपुर उदयभान) ने मीरा और श्रीकृष्ण के भक्ति गीतों से वातावरण को भावपूर्ण बनाया। प्रिया वर्मा (बसंतपुर) ने लोकगीत एवं बॉलीवुड गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नन्हे तबला वादक सुधांशु पाण्डेय (मैरीटार) ने सोलो तबला वादन से सभी का दिल जीत लिया। गणेश यादव (वजीरापुर दियर) ने कथक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी। स्टेप आर्ट अकादमी के बच्चों ने “मैया यशोदा” और “मेरी मां के बराबर कोई नहीं” पर आकर्षक समूह नृत्य किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

लोक विद्या की झलक गोड़ऊ नृत्य ने दिखाई, जिसकी विशेष प्रशंसा हुई। इसके अलावा कमलेश यादव (तेनुही), सुनील कुमार वर्मा (सोबईबांध), जितेंद्र कुमार वर्मा (परिखरा), संगम राजा उर्फ रविकांत प्रजापति (जमुआ), अंकित कुमार पाठक (हरलाल छपरा) समेत कई कलाकारों ने लोकगीत, गजल, बिरहा और विभिन्न गायन विधाओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य राजस्व अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। स्थानीय कलाकारों की दमदार प्रस्तुति ने बलिया नाइट को यादगार बना दिया।

