Ballia : ददरी मेला : 7 दिसंबर को होगा सांस्कृतिक समापन समारोह, उत्कृष्ट दुकानदारों से लेकर कलाकारों तक को मिलेगा सम्मान

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला का सांस्कृतिक समापन समारोह 7 दिसंबर, रविवार को भारतेंदु कला मंच पर भव्य रूप से आयोजित होगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे। इस अवसर पर ददरी मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारी, खिलाड़ी, कलाकार और अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किए जाएंगे।

पहली बार उत्कृष्ट दुकानदारों को मिलेगा सम्मान
ददरी मेला में पहली बार विभिन्न श्रेणियों के दुकानदारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित की जाने वाली श्रेणियों में वेंडर जोन,. खान-पान, मनोरंजन, सौंदर्य प्रसाधन, गृहस्थ वस्तुएं एवं बर्तन, वस्त्र व ऊनी वस्त्र, लकड़ी का सामान, गृह साज-सज्जा, बाल सामग्री (खिलौने, पुस्तकें आदि), देशी वस्तुएं (चोखा-बाटी, खाजा आदि) होंगे। दुकानों का चयन सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा।
खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान
समापन समारोह में ददरी मेला खेल कुंभ के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। क्रिकेट में विजेता विराट क्रिकेट टीम और उपविजेता मिठवार टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन का सम्मान, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमें भी सम्मानित होंगी।
उत्कृष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मान
मेला आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका और जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें सफाई कर्मी, सफाई नायक, इंस्पेक्टर, इंजीनियर, कर्मचारी व अधिशासी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जिला विकास कार्यालय और उपजिलाधिकारीगण, संत समागम समन्वयक कौशिकेय, फोटोग्राफर राहुल गुप्ता सहित अन्य सहयोगी शामिल होंगे।
उभरते कलाकारों की होगी विशेष प्रस्तुति
बलिया के उभरते कलाकार कुमारी वैष्णवी राय, सुधांशु पाण्डेय, गणेश यादव, स्टेप आर्ट अकादमी के कलाकार, इन सभी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कलाकार प्रणव सिंह ‘कान्हा’ “बागी बलिया हमको कहते हैं३” थीम सॉन्ग की प्रस्तुति देंगे।

