Ballia : ददरी मेले में अंतिम रविवार को उमड़ा जनसैलाब, जमकर हुई खरीदारी

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले के अंतिम रविवार को भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा, सुबह 9 बजे से ही मेला क्षेत्र में लोगों के आने का क्रम चलता रहा। दोपहर होते-होते मेला क्षेत्र लोगों से पट गया। वहीं मेले के अंतिम रविवार को ऐतिहासिक ददरी मेले का समापन भी हो गया। मेले में कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकान उठाकर चले गये थे। वहीं अधिकांश दुकानें पूरी तरह तैयार दिखीं। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की।

बच्चों ने झूले, चर्खी व जलपरी के साथ ही मौत के कुएं के करतब देखे। झूला व जलपरी के काउंटर पर टिकट कटाने वालों की भीड़ लगी रही। शहर क्षेत्र के लोग शाम चार बजे के बाद पहुंचे और देर रात तक मेले में खरीदारी की। शाम को मेला क्षेत्र लाइटों की रोशनी से नहा उठा। देर रात तक मेले में लोगों की भीड़ लगी रही। मेला क्षेत्र में बने चौराहों पर कई बार जाम की स्थिति रही। पुलिस को उस क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को हटाना पड़ा।

मेला घूमने के बाद लोगों ने गुड़ही जलेबी व छोला के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया। लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। इसमें हर माल 10 व 25 रुपये की बिक्री ज्यादा हुई। मेला से निकलते समय लोग खजला लेना नहीं भूले।

ददरी मेले के कारण शहर में रहा जाम की स्थिति
बलिया। ददरी मेले के कारण शहर में भीड़ बढ़ी है। रविवार को शहर के जगदीशपुर, ओवरब्रिज, स्टेशन मालगोदाम से लेकर कदम चौराहा, टोल टैक्स तक जाम लगा रहा। सुबह 10 बजे के बाद भीड़ बढ़ने पर वाहन जाम में रेंगते रहे।

पटरी पर अतिक्रमण होने के कारण पैदल राहगीरों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक प्रभारी एक चौराहे से दूसरे चौराहे जाम छुड़ाने में लगे रहे, पूरे दिन जाम के कारण हांफते रहे। नगर के चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन के सामने, रोडवेज तिराहा, टीडी कालेज चौराहा, माल गोदाम, जगदीशपुर चौराहा, मिड्ढी चौराहा, कमद चौराहा पर घंटों जाम लगता रहा। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम से लोग परेशान रहे। ओवरब्रिज पर दोनों तरफ से वाहनों के फंसने से वाहन चालक परेशान रहे।

