Ballia : कांग्रेस जनों ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश उपाध्याय मुन्ना ने कहा कि सरदार पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक दूरदर्शी राजनेता थे।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्या करने वाले विचारधारा पर प्रतिबन्ध लगाकर स्पष्ट रूप से इसका परिचय दिया था कि यह विचारधारा आने वाले समय में देश की एकता अखण्डता और संविधान पर खतरा है जो आज के समय में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आज हमारे नेता जननायक राहुल गांधी जब आरएसएस के आज के रवैया पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं तब हमें सीधे सीधे सरदार पटेल का वह दिन याद आता है जब आरएसएस जैसे संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया था।
अनुभव तिवारी गोलू (पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस) ने कहा कि आज के समय में भारतीय जनता पार्टी जबरजस्ती सरदार पटेल का नाम अपने नाम के जोड़ कर सरदार पटेल की क्षवि धूमिल कर रही। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमकार तिवारी, राजेन्द्र चौधरी, सन्तोष चौबे, विवेक ओझा, राहुल चौबे, अरुण श्रीवास्तव आदि कांग्रेस जन शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

