Ballia : कर्नल राकेश सिंह पुनिया सम्मानित, उनके कार्य हमेशा रहेंगे याद

बलिया। कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनपद की 90 बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल राकेश सिंह पुनिया को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि कर्नल पुनिया ने एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एनसीसी भवन एवं कैंटीन का सौंदर्यीकरण कराकर उल्लेखनीय कार्य किया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में कर्नल राकेश सिंह पुनिया ने भी ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी सहित सभी सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बलिया में अपने कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता और सहयोग मिला, जिसे वे सदैव स्मरण रखेंगे। यद्यपि उनका स्थानांतरण बलिया से हो चुका है, लेकिन जनपद में उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर ज्ञानप्रकाश तिवारी, संजय शुक्ला, कर्मवीर तिवारी, संतोष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

