Ballia : महाविद्यालय संस्थापक, पद्मश्री डॉ. जगदीश शुक्ला ने किया गांधी महाविद्यालय का दौरा

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरुआरबारी। विश्वविख्यात मौसम वैज्ञानिक, महाविद्यालय संस्थापक, पद्मश्री डॉ. जगदीश शुक्ला ने गुरूवार को गांधी महाविद्यालय का दौरा किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यप्रणाली तथा परिसर के समग्र विकास को बारीकी से देखा।
डॉ. शुक्ला ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापक-गण से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रही शैक्षणिक योजनाओं, विद्यार्थियों की प्रगति, शोध कार्यों तथा परिसर की आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से कॉलेज के विकास के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए। प्राध्यापकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, अधोसंरचना के विस्तार, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला सुविधाओं को मजबूत करने तथा छात्रों के लिए नई गतिविधियाँ शुरू करने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

डॉ. शुक्ला ने कॉलेज प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गांधी महाविद्यालय में शैक्षणिक उन्नति की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि संस्थान के आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग निरंतर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीराम शुक्ल एडमिन पीयूष शुक्ल प्राचार्य डॉ अभिषेक सिंह, परशुराम, शिवम कुमार पांडेय, अमरेश यादव, रितेश सिंह, आशा यादव, प्रिया सिंह, सुनील दुबे, प्रदीप शुक्ल, सुधीर कुमार मिश्र, जयमुनी, भृगु नाथ आदि उपस्थित रहे।

