Ballia : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कस्बा स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र (मेरा युवा भारत) के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक आनन्द मोहन सिन्हा एवं बड़सरी गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा कृषि मोर्चा के जिला महामंत्री अभिजीत तिवारी बब्लू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विविध खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत् महिला कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में महाविद्यालय की टीम विजेता तथा पीजी एकलव्य कानॅ्वेन्ट स्कूल की टीम उपविजेता रही। पुरुष बॉलीबाल प्रतियोगिता में बड़सरी की टीम विजेता तथा राजपुर की टीम उपविजेता रही। 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में निरंजन प्रथम रहे। महिलाओं के स्लो साइक्लिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय की ही सरिता चौहान प्रथम स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय की ही स्वाति और रागिनी विजेता रहीं। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों में आपसी सामंजस्य, परस्पर सहयोग एवं भाईचारे की भावना पैदा होती है। मुख्य अतिथि अभिजीत तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से राष्ट्रीय एकता का बढ़ावा मिलता है। अन्त में इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक मन्टू साहनी ने समापन की घोषणा करते हुए आये हुए अतिथिगणों, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगणों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विजय गुप्ता

