Ballia : जरुरतमंदों में कंबल तो स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री हुआ वितरित

5वीं पुण्यतिथि
कपुरी निवासी स्व. चंद्रशेखर ओझा को आम और खास सभी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बलिया। ग्राम पंचायत कपुरी के निवासी स्व. चंद्रशेखर ओझा की 5वीं पुण्यतिथि मंगलवार को भावपूर्वक अंदाज में मनायी गई। स्व. चंद्रशेखर ओझा के परिजनों ने गांव के जरुरतमंदों को कंबल और प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं. एक के छात्रों को काफी, पेंसिल और रबर वितरित किया।

स्व. चंद्रशेखर ओझा की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के क्रम में गांव के जरुरतमंदों को कंबल और प्राथमिक विद्यालय कपुरी नं वन के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया जाना पूर्व से निर्धारित था।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, जिला पंचायत वार्ड नं 49 के वरिष्ठ सेवक विद्या सागर ओझा “छोटू”, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के प्रतिनिधि के तौर पर अदालत सिंह और भाजपा नेता डा. सुषमा शेखर के प्रतिनिधि अमित गिरि, ग्राम प्रधान कपुरी अभय वर्मा ने स्व. चंद्रशेखर ओझा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व मंत्री उपेंद्र और चंद्रशेखर ओझा के परिजनों ने गांव के जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया।

स्व. चंद्रशेखर ओझा के परिजन प्राथमिक विद्यालय कपुरी नंबर वन पहुंचे और वहां के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया। प्राथमिक विद्यालय कपुरी की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलू सिंह ने आभार जताया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ब्रजेश ओझा गुंजन, सुरेंद्र ओझा, भाजपा नेता अंजनी ओझा, वैभव पांडेय सोमी, अरविंद पांडेय, निर्भय राजभर, मोनू राजभर, मुन्ना राजभर आदि शामिल रहे।

