Ballia : भाजपा नेत्री विजयालक्ष्मी ने बाढ़पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

बैरिया (बलिया)। मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ से परेशान सुरेमनपुर दियारांचल के शिवाल मठिया व गोपाल नगर के 150 से अधिक कटान व बाढ़ पीड़ितों में रविवार को भाजपा नेता विजयालक्ष्मी सिंह ने खाद्यान्न व जरूरी सामान पीने का पानी, गुड़, आलू, मसाला, तेल, बिस्किट चावल व आटा का वितरीत किया। उन्होंने कटान पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में देश व प्रदेश की सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है। हमारी सरकार बिना भेदभाव सभी जाति धर्म के लोगों को मदद के लिए तत्पर रहती है।
जब कटान पीड़ितों ने उनसे आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने को आग्रह किया तो उन्होंने भरोसा दिया कि इस बाबत अधिकारियों से वार्ता करूंगी। कोशिश करूंगी जिनके घर कटान में विलिन हो गए हैं। उन्हें आवासीय पट्टा मिले।साथ ही प्रधानमंत्री आवास भी मिले।आपदा से ग्रसित लोगो के लिए सरकार का मंशा साफ है।बिना भेद भाव सरकार मदद करेगी। वितरण के समय प्रोफेसर आशीष सिंह, नीरज सिंह, बबलू मिश्रा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

