Ballia : ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा का होली मिलन समारोह 23 को, होंगे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

बलिया। व्याहुत जायसवाल कलवार महासभा, बलिया का होली मिलन समारोह का आयोजन श्री मोती केशव कलवार धर्मशाला में रविवार को सायं 4 बजे से आयोजित है। इसकी जानकारी देते हुए महासभा के अध्यक्ष विजय बहादुर गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम महासभा प्रारम्भ से ही कराता आया है जिसमंे स्वजातीय परिवार अति उत्साह के साथ सम्मिलित होते है।
इस समारोह में बच्चों के कार्यक्रम, उत्कृष्ठ कार्याे के लिये सम्मान और विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलो का आयोजन किया जाता है। भेद भाव से उपर उठ कर सभी परिवार एक साथ इस कार्यक्रम का आनन्द उठाते है और अन्त में सभी साथ मिलकर लजीज व्यंजनो का भी आनन्द लेते है। वहीं महिला अध्यक्ष नमिता राजे ने बताया कि इस बार होली मिलन समारोह महिला सशक्ति को समर्पित है और उसकी झलक कार्यक्रम में देखने को भी मिलेगा। इसमें अधिक से अधिक लोग आकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

